Raksha Bandhan 2024: A festival to strengthen the threads of the Sacred Bond of Love, Unity, trust and Protection

Raksha Bandhan 2024: राखी बांधने का सही समय, विधि, मंत्र को जानिए

हिंदू कैलेंडर के अनुसार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का पावन त्यौहार मनाया जाता है । रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहन के अटूट बंधन का प्रतीक है । भाई-बहन के इस प्रेम का त्यौहार प्रत्येक साल अगस्त के महीने में आता है । 

इस साल (Raksha Bandhan 2024) रक्षाबंधन 19 अगस्त 2024, सोमवार को 03:04 A.m से शुरू हो कर 19 अगस्त को ही देर रात 11:55 P.m पर समाप्ति हो रही है । तथा इस दिन भद्रा व पंचक का साया भी है । इस दिन कि एक और खास बात यह है कि रक्षाबंधन के दिन ही सावन का आखिरी सोमवारी भी है । 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भद्रा व पंचक के दौरान राखी बांधना अशुभ होता है । ऐसे में राखी बांधने के कुछ ही शुभ मुहूर्त हैं, जिसमें ब्रह्म मुहूर्त का समय अति उत्तम माना जा रहा है ।

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 2024 (Raksha Bandhan 2024 Shubh Muhurat)

Raksha Bandhan 2024 राखी बांधने का ब्रह्म मुहूर्त – रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने का ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04:24 A.m से सुबह 05:08 A.m तक ही रहेगा । इसके बाद भद्रा काल जो कि 19 अगस्त को हि 05:52 A.m से 01:32 P.m तक रहेगा । इसके अलावा अन्य शुभ मुहूर्त पर भी आप राखी बांध सकते हैं जो की –

दोपहर में 1 बजकर 46 मिनट से 4 बजकर 19 मिनट तक करीब 02 घण्टे 37 मिनट का शुभ मुहूर्त है । वहीं रक्षाबंधन के लिये प्रदोष काल का मुहूर्त शाम 06 बजकर 56 मिनट से रात 09 बजकर 07 मिनट तक 02 घण्टे 11 मिनट का रहेगा ।

  • रक्षाबंधन अनुष्ठान का समयः सोमवार दोपहर 01:30 बजे से रात 09:03 बजे तक
  • रक्षाबंधन के लिए अपराह्न का मुहूर्तः दोपहर 01:41 बजे से शाम 04:15 बजे तक
  • अवधिः 02 घंटे 34 मिनट्स ।
  • रक्षांबंधन के लिए प्रदोष काल का मुहूर्तः सोमवार शाम 06:49 बजे से रात 09:03 बजे तक
  • अवधिः 02 घंटे 14 मिनट्स ।
EventTiming
पूर्णिमा तिथि शुरू
Purnima Tithi: Begins
03:04 AM on August 19, 2024
पूर्णिमा तिथि समाप्त
Purnima Tithi: Ends
11:55 PM on August 19, 2024
रक्षाबंधन अनुष्ठान का समयः
Raksha Bandhan 2024 Thread Ceremony Time
01:30 PM to 09:03 PM
रक्षाबंधन अपराह्न का मुहूर्तः
Raksha Bandhan 2024 Muhurat: Aparahna Time
01:41 PM to 04:15 PM
रक्षाबंधन प्रदोष काल का मुहूर्तः
Raksha Bandhan 2024 Muhurat: Pradosh Time
06:49 PM to 09:03 PM
रक्षाबंधन भद्रा काल
Raksha Bandhan 2024 Bhadra:
05:52 AM to 01:32 PM

राखी बांधने की सही विधि

भाई की कलाई पर राखी हमेशा सही विधि से बाधंनी चाहिए । इस दौरान सबसे पहले भाई को रोली, अक्षत का टीका लगाएं । फिर भाई के दाहिने कलाई पर राखी बांधें । इसके बाद उसे मिठाई खिलाएं । फिर भाई की आरती उतारे, और उसके सुखी जीवन की कामना करें । वहीं राखी बंधवाने के बाद भाई को अपनी बहनों के चरण स्पर्श करने चाहिए ।

रक्षा बंधन का मंत्र (Raksha Bandhan Mantra)

येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबल: ।
तेन त्वाम् प्रतिबद्धनामि ,रक्षे माचल माचल: ॥

इन चीजों से करें भाई को तिलक (Raksha Bandhan Tilak)

रक्षाबंधन पर अपने भाई का कुमकुम, केसर, हल्दी इन चीजों से तिलक करें । साथ ही इसमें थोड़ा अक्षत मिला लें । ऐसी मान्यता है कि इन चीजों से तिलक करने से भाई को सौभाग्य की प्राप्ति होती है । साथ ही उनके मान-सम्मान में वृद्धि होती है । इसके अलावा ज्ञान, बुद्धि और सुखी और समृद्ध जीवन की प्राप्ति होती है ।

तिलक करते समय करें इस मंत्र का जाप (Raksha Bandhan Tilak Mantra)

ॐ चन्दनस्य महत्पुण्यं, पवित्रं पापनाशनम् ।
आपदां हरते नित्यम्, लक्ष्मीस्तिष्ठति सर्वदा ॥

धन्यवाद !

धन्यवाद !


Follow Me On:-
instagram
facebook

इन्हें भी पढ़े !

Leave a Comment